Ajay mohan semwal , Dehradun
पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक के तिमलदरू (संगलिया) गांव में सोमवार की रात ऐसा वाकया हुआ जिसे सुनकर लोग दंग रह गए। यहां एक पालतू कुत्ते और गुलदार के बीच की ‘जानलेवा मुठभेड़’ में इंसानी हिम्मत ने कमाल कर दिखाया।
रात करीब 1 बजे गुलदार शिकार की तलाश में गांव में घुस आया और मंगल सिंह नामक ग्रामीण के पालतू कुत्ते के पीछे दौड़ पड़ा। कुत्ता जान बचाकर सीढ़ियों के नीचे बने अपने कमरे में जा छिपा, लेकिन पीछे-पीछे गुलदार भी अंदर घुस गया!
गुलदार की भयावह दहाड़ सुनकर 65 वर्षीय मंगल सिंह ने जो किया, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। उन्होंने बिना डरे दरवाज़ा बंद कर दिया और गुलदार को कुत्ते के साथ कमरे में ही कैद कर दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी।
रात में ही स्थानीय वन टीम मौके पर पहुंच गई, जबकि हल्द्वानी से tranquilizer टीम मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे गांव पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 13 घंटे तक चला। आखिरकार टीम ने गुलदार को बेहोश किया और पिंजरे में बंद कर सुरक्षित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।
सबसे बड़ी राहत की बात — पालतू कुत्ता भी बिल्कुल सुरक्षित मिला।दीवा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुभाष चंद्र बिल्दियाल ने बताया कि गुलदार को बिना किसी चोट के पकड़ा गया है और उसे सुरक्षित रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है।ग्रामीण मंगल सिंह की सूझबूझ और हिम्मत की अब पूरे इलाके में सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं “जिसने इंसान और जानवर दोनों की जान बचाई, वह सच्चा हीरो है।”