दिल्ली यूनिवर्सिटी के 18 कॉलेजों में सीटें अभी भी खाली, अब 12वीं के नंबरों पर होंगे एडमिशन

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। दिल्ली यूनिवर्सिटी में 18 कॉलेजों में अंडरग्रैजुएट कोर्सेज की खाली सीटों को एक और मॉप-अप राउंड में आज से भरा जाएगा। डीयू की एडमिशन ब्रांच ने खाली सीटों का ब्यौरा अपनी वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जारी कर दिया है। 18 में से 10 महिला कॉलेज हैं। जबकि एक दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिजम है। ज्यादातर सीटें हिंदी ऑनर्स, संस्कृत ऑनर्स, होम साइंस समेत साइंस के कोर्स की हैं। ज्यादातर कॉलेजों में रिजर्व कैटेगरी की सीटें खाली हैं।
12वीं के मार्क्स पर डीयू में एडमिशन
डीयू के इन कॉलेजों में पांच राउंड के एडमिशन के बावजूद कई कोर्सेज की सीटें नहीं भर पाईं हैं। इन कॉलेजों में कई सीटें खाली हैं, जिनमें स्टूडेंट्स कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के बजाय 12वीं के स्कोर के आधार पर दाखिला ले सकते हैं। एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे।
16 से 18 अक्टूबर तक एडमिशन होंगे। स्टूडेंट्स 19 अक्टूबर तक फीस भर सकेंगे। एडमिशन ब्रांच का कहना है कि इस राउंड के बाद एडमिशन नहीं होंगे। इससे पहले के मॉप-अप राउंड में जो स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं, उन्हें इस राउंड में एडमिशन का चांस नहीं मिलेगा।
डीयू के किन कॉलेजों में सीटें खाली?
अदिति कॉलेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज, भारती कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वुमन, इंस्टिट्यूट ऑफ होम इकनॉमिक्स, कालिंदी कॉलेज, लेडी इरविन कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, पीजीडीएवी ईवनिंग, शहीद राजगुरु कॉलेज, श्यामलाल कॉलेज, श्यामलाल ईवनिंग कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज, जाकिर हुसैन ईवनिंग कॉलेज, दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिजम
अदिति कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में 22 सीटें, हिंदी पत्रकारिता में 28 सीटें खाली हैं। भगिनी निवेदिता कॉलेज में हिंदी की 41, फिजिक्स ऑनर्स की 39, बीकॉम की 56 सीटें खाली हैं। भारती कॉलेज में हिंदी ऑनर्स की 45, संस्कृत में 64, मैथ्स ऑनर्स की 14 सीटें खाली हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ होम इकनॉमिक्स में बीएससी होम साइंस की 131, बीएससी ऑनर्स होम साइंस की 31 सीटें खाली हैं। ज्यादातर कॉलेजों में हिंदी ऑनर्स, होम साइंस, संस्कृत ऑनर्स समेत साइंस के कोर्सों के लिए सीटें खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?