
डॉ .अजय मोहन सेमवाल /देहरादून,12 जून 2025!
उत्तराखंड प्रांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुजरात के अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक घटना बताया है। इस भीषण दुर्घटना में जिन यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों ने अपनी अमूल्य जानें गंवाईं, उनके प्रति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं।
यह केवल एक विमान दुर्घटना नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की सामूहिक पीड़ा है। उन परिवारों का दुख, जिनके अपने इस दुर्घटना में असमय चले गए, सम्पूर्ण भारतवर्ष के दिल को व्यथित कर गया है। इस कठिन समय में, हम शोकाकुल परिवारों के साथ पूरी तरह खड़े हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दे। राष्ट्र ने जिन नागरिकों को खोया है, उनकी याद सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देश के साथ एकजुटता से खड़ी है।