
देहरादून,28 मार्च 2025 !
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् देहरादून द्वारा आज अभिभावक और छात्र-छात्राओं की शिकायतों पर विभिन्न मांगो को लेकर समर वैली स्कूल परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके पश्चात् समर वैली प्रशासन द्वारा सभी मांगों को मानते हुए लिखित जवाब परिषद् कार्यकर्ताओं को सौंपा ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा पूर्व में भी जिलाधिकारी देहरादून को पत्र के माध्यम से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की जानकारी दी गयी थी पर उस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं दिखी जिसके चलते प्रदर्शन के ठीक बाद अभाविप कार्यकर्ता जिलाधिकारी देहरादून से मिले और पुनः सभी अनियमितताओं की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा और जिसपर जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर 2 दिन में कार्यवाही का आश्वाशन दिया|
ये रही प्रमुख मांगे….
1•विद्यालय की पुस्तकें खरीदने हेतु विद्यार्थी स्वतंत्र हो व् एक ही बुक सेलर से बुक खरीदने के लिए विद्यार्थियों को न कहा जाये|
2•इसी प्रकार यूनिफार्म खरीदने हेतु भी विद्यार्थी को एक ही सेलर से ड्रेस खरीदने हेतु विद्यालय द्वारा न निर्देशित किया जाये|
3•फेल विद्यार्थियों हेतु कराये जाने वाले री टेस्ट/कम्पार्टमेंट एग्जाम आदि की प्रक्रिया के दौरान आगामी सत्र हेतु वर्तमान व् पिछली क्लास की कोई भी फीस अग्रिम रूप से न ली जाये|
4•यदि कोई विद्यार्थी री-टेस्ट/कम्पार्टमेंट के बाद टीसी लेता है, तो उससे अतिरिक्त शुल्क न वसूला जाये |
5•प्रत्येक वर्ष नए सत्र में फीस वृद्धि न करी जाये|
6•विद्यालय के अंदर संचालित करी जा रही कोचिंग क्लास ज्वाइन करने हेतु विद्यालय की ओर से दबाव न बनाया जाये|
इस दौरान प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, महानगर मंत्री यशवंत पंवार, गढ़वाल सयोंजक सुमित कुमार, विभाग संगठन मंत्री प्रमेश जोशी, महानगर सह मंत्री काजल पयाल, आक्षी, शालू, सचिन चमोली, नवदीप राणा, देवेंद्र दानु, गोविंद रावत, दिव्यांशु नेगी, पार्थ जुयाल, प्रिंस, चन्दन नेगी,बलबीर कुंवर, आकाश, साहिल , तेजपाल राणा, स्वस्तिक, अभिषेक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।