अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।देहरादून जैसी शांत और सुरक्षित मानी जाने वाली नगरी में घटित यह घटना अत्यंत निंदनीय है, जिसने शहर के सामाजिक माहौल को झकझोर कर रख दिया है। त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा (ANGEL CHAKMA) के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई अमानवीय घटना ने छात्र समाज में गहरा आक्रोश पैदा किया है।

पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है, किंतु एक आरोपी का अब भी फरार होना कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह स्पष्ट मांग करती है कि एंजेल चकमा प्रकरण के सभी दोषियों को शीघ्र कठोर दंड दिया जाए तथा देश के विभिन्न राज्यों से देहरादून में अध्ययन करने आए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।