
डॉ.अजय मोहन सेमवाल/देहरादून,04 जून 2025
हरदा के बयान पर भाजपा की नसीहत, अपने कार्यकाल को देखे हरदा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूर्व सीएम हरीश रावत के आरोपों को निराधार बताते हुए तंज कसा कि उन्हे अपनी घोटाला सरकार के दिन याद आ रहे हैं।
कांग्रेस भूल सकती है लेकिन प्रदेश की जनता को सब कुछ याद है, किस तरह हरदा सरकार में एनएच 24 की लूट की गई। किस तरह खनन माफियाओं के इशारों पर शासन प्रशासन चलता था और जो अधिकारी नहीं चलता था तो उसपर माफिया का डंपर चढ़ता था। कौन भूल सकता है अपने माफिया दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिए मां गंगा को स्क्रैप चैनल यानि नाला घोषित किया गया। जनता ने टीवी पर देखा शराब माफिया के साथ बैठकर पूर्व सीएम के निजी सचिव को आबकारी नीति बनाते हुए और स्वयं पूर्व सीएम को प्रदेश के संसाधनों को लूटने का लाइसेंस देते हुए देखा।
आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की राज्य में कमर तोड़ दी गई है। राज्य निर्माण के बाद से अब तक सर्वाधिक भ्रष्टाचारी जेल भेजे गए हैं। लिहाजा कोई इस मुद्दे पर कोताही बरतने का आरोप भाजपा सरकार पर नहीं लगा सकता है। कम से कम कांग्रेस और पूर्व सीएम हरीश रावत तो बिल्कुल नहीं जिनकी छलनी में भ्रष्टाचार के सैकड़ों छेद हों।