
देहरादून,22 अप्रैल 2025!
एम के पी पीजी कालेज में पृथ्वी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। चित्रकला विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकल्प द्वारा कला प्रदर्शनी तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका डाॅ.ममता सिंह ने कहा कि आज विकास की दौड़ में हम प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को भूल गये हैं, हमें मां की तरह धरती मां की चिंता करनी होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. आनंद सिंह उनियाल ( संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा) ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए फिर से गांवों की ओर लौटने की बात कही, किस प्रकार आज युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति को भूलकर स्वार्थी जीवन जी रही है। प्राचार्या डा .सरिता कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के लिए शिक्षिकाएं और छात्राओं की प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया जिसे शिवानी रावत, सुप्रिया यादव, राघवी चौधरी, तनीषा बिष्ट ने गोद लेकर संरक्षण का संकल्प लिया।
हिंदी विभाग एवं जड़ी बूटी एग्रो संस्थान ने “जल है तो कल है “कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें डा .अलका मोहन शर्मा और श्री दुर्गा प्रसाद सेमवाल का विशेष सहयोग रहा। विज्ञान विभाग द्वारा डा .मीनाक्षी शर्मा के निर्देशन में आशु कविता व अनायास गतिविधि का आयोजन किया गया। ईको रेस्टोरेशन क्लब द्वारा श्रीमती ज्योत्सना शर्मा एवं सदस्यों द्वारा ई वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में डा. संगीता खुल्लर, डा .पुनीत सैनी, डा .शालिनी उनियाल, डा. एल्वी दास, डा. तूलिका चंद्रा, शशिबाला सिंह , सोनाली, सपना कुनियाल, जितेन्द्र क्षेत्री, लालसिंह गुरूंग, सतीश कुमार, मुस्कान, ताबिश, गुंजन, नेहा, निशा, खुशबू, लक्ष्मी, एवं अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं ।