डॉ. अजय मोहन सेमवाल
देहरादून,06 मार्च 2025!
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ,देहरादून द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय का घेराव किया गया। अभाविप देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा रेंजर्स ग्राउंड से जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला गया और 06 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
1 -प्रत्येक वर्ष अत्यधिक फीस वृद्धि पर कार्यवाही हो।
2 -R.T.E. के छात्रों के साथ भेदभाव बंद हो।
3 -N.C.E.R.T. के अनुरूप पुस्तकों के अलावा प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकों पर नियंत्रण हो।
4 छात्रों को जबरदस्ती फेल कर रि-टेस्ट के नाम पर फीस वसूली बंद हो।
5- विद्यालयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के नाम पर धन संग्रह बंद हो।
6 -प्रशिक्षित शिक्षकों की जाँच एवं क्या उन्हें पूर्ण वेतन दिया जा रहा है इस पर जांच होनी चाहिए!अधिकतर प्राइवेट स्कूलों की हस्ताक्षर राशि कुछ और है और वास्तविक वेतन कुछ और दिया जाता है, सरकार को जांच करके ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करके कार्यवाही करनी चाहिए ताकि शिक्षकों का आर्थिक शोषण न हो!
ज्ञापन सौंपते हुए महानगर मंत्री यशवंत पंवार ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र हितों के विषयों को लेकर हमेशा सजग रहा है , देहरादून में संचालित प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के कारण सम्पूर्ण देहरादून में विद्यार्थियों का जीवन आर्थिक और मानसिक रूप से प्रभावित हो रहा है जिस कारण सामान्य विद्यार्थियों की पढाई प्रभावित हो रही है !अच्छी शिक्षा का समान अधिकार सभी को मिले इसकी नैतिक जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की है जिससे सभी का भरोसा प्रशासन पर बना रहे।
इस दौरान महानगर मंत्री यशवंत पंवार, गढ़वाल संयोजक सुमित कुमार, प्रांत छात्रा प्रमुख ईशा बदलवाल, विभाग सह छात्रा प्रमुख आक्षी, महानगर सह मंत्री काजल , विभाग संगठन मंत्री प्रमेश जोशी, जिला सह संयोजक दिब्याशु नेगी एवं छात्र नेता ऋषभ मल्होत्रा, नवदीप राणा, देवेन्द्र दानू, गोविंद रावत,सचिन चमोली, ,बलबीर कुंवर, साहिल पंवार, स्वास्तिक, तेजपाल, कृतिका ,स्नेहा आदि शामिल रहे।