भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीरवायु (संगीतकार) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी और अंतिम तिथि 5 जून तय की गई है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
इन जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा 3 जुलाई से 12 जुलाई तक कानपुर और बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे। परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम 15 दिन पहले जारी किया जाएगा।
आवेदन के लिए योग्यता
आवेदकों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा/मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता पूरी करनी होगी। उम्मीदवारों को संगीत में भी कुशल होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों वाद्ययंत्रों का मिलान करने भी आना चाहिए।
म्यूजिकल सर्टिफिकेट
उम्मीदवारों के पास ग्रेड 5 स्तर या समकक्ष स्तर पर खेल का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। साथ ही हिंदुस्तानी या कर्नाटक संगीत में डिप्लोमा होना चाहिए, या विभिन्न आयोजनों में प्रदर्शन/भागीदारी का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
अग्निवीर वायु 2024 भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद अग्निवीर वायु 2024 लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
अब अग्निवीर वायु 2024 का फॉर्म भरें और सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।