Ajay mohan semwal , Dehradun
कर चोरी के खिलाफ राज्य कर (स्टेट जीएसटी) विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर–किच्छा रोड स्थित एक एसएस पाइप निर्माता और एक ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारकर बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है। यह कार्रवाई आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर, अपर आयुक्त डीएस नबियाल के मार्गदर्शन और संयुक्त आयुक्त श्याम तिरूवा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।जांच में सामने आया कि उक्त कंपनियां प्रांत के बाहर विभिन्न फर्मों को निर्मित माल की आपूर्ति कर रही थीं, लेकिन वास्तविक खरीद किए बिना बोगस कंपनियों के नाम पर अंतः आपूर्ति दिखाकर अवैध रूप से इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया जा रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक डेटा एवं अन्य अभिलेखों की गहन जांच की, जिसमें इनपुट टैक्स क्रेडिट में भारी अनियमितताएं उजागर हुईं।
कार्रवाई के दौरान संबंधित कंपनियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए 70 लाख रुपये की राशि मौके पर ही जमा करा दी। विभाग के अनुसार शेष देय राशि की वसूली की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।
इस छापेमारी का नेतृत्व उपायुक्त विशेष अनुसंधान शाखा विनय ओझा ने किया। टीम में सहायक आयुक्त जीशान मलिक, अमर कुमार, अनिल चौहान, राज्य कर अधिकारी विश्वजीत, मुकेश पांडे, आकांक्षा, निशा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। विभाग ने साफ किया है कि कर चोरी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।