नई दिल्ली, 19 अप्रैल। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) अगले हफ्ते से अपने स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। कुलपति योगेश सिंह के मुताबिक विश्वविद्यालय 25 अप्रैल से 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए पीजी आवेदन प्रक्रिया और मई के मध्य से स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद डिटेल्स स्टूडेंट्स https://www.du.ac.in/ पर चेक कर सकेंगे।
82 पीजी कोर्सेज में प्रवेश देगा संस्थान
विश्वविद्यालय में पीजी दाखिला 82 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुरू होगा। विश्वविद्यालय तीन बीटेक कार्यक्रमों और दो पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रमों के लिए भी रजिस्ट्रेशन विंडो खोलेगा। इस साल बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के माध्यम से होगा, वहीं बीए एलएलबी के लिए यह कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के माध्यम से होगा।
पिछले वर्ष CSAS के माध्यम से हुए थे प्रवेश
पिछले साल दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के माध्यम से CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के आधार पर स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार किए थे। हालांकि सीयूईटी पीजी 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है, लेकिन सीयूईटी यूजी की परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी।
सीयूईटी पीजी के जरिए 190 विश्वविद्यालयों में दिया जाएगा प्रवेश
दिल्ली विश्वविद्यालय सहित कुल 190 विश्वविद्यालय (केंद्रीय/राज्य/निजी और अन्य) इस साल सीयूईटी पीजी में भाग ले रहे हैं। यह परीक्षा इस साल 11 मार्च से 28 मार्च के बीच लगभग 4,62,603 छात्रों के लिए आयोजित की गई थी।
सीयूईटी यूजी के लिए मिले हैं 13 लाख आवेदन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को इस साल सीयूईटी यूजी के लिए 13 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 13,47,618 छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2024 के लिए पंजीकरण कराया है। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने पिछले साल संयुक्त डिग्री, दोहरी डिग्री और संयुक्त शोध कार्यक्रम शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा था।