CBI ने CPWD के AE को एक लाख की रिश्वत लेते दबोचा, घर से 20 लाख कैश बरामद

देहरादून, 16 अप्रैल। देहरादून में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने CPWD केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। अभियंता के घर की भी तलाशी के दौरान टीम ने 20 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है. इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। आरोपी अभियंता ठेकेदार से एक सरकारी आवासीय कॉलोनी का निर्माण जारी रखने के लिए यह रिश्वत ले रहा था। CBI द्वारा आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. साथ ही इस मामले में जांच जारी है।

सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार दीपक कुमार निवासी माता मंदिर रोड धर्मपुर ने मंगलवार सुबह सीबीआई को शिकायत की थी। दीपक कुमार सरकारी ठेकेदार हैं और वर्तमान में उनकी फर्म सीमाद्वार स्थित सरकारी आवासीय कॉलोनी का निर्माण कर रही है। CBI ने एक शिकायत के आधार पर सहायक अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी, देहरादून के खिलाफ मामला दर्ज किया हैै. पीड़ित सीमाद्वार, देहरादून में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य की एनओसी के नाम पर सहायक अभियंता ने ठेकेदार से पांच लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. पहले एक लाख रुपए देने की बात हुई तो इसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की. टीम ने मौके पर पहुंचकर सहायक आरोपी अभियंता को भुगतान के रूप में पीड़ित से एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

सीबीआई मुख्यालय दिल्ली द्वारा प्रेस रिलीज के अनुसार सीबीआई ने आरोपी के परिसर की तलाशी ली और आरोपी के आवासीय परिसर से करीब 20 लाख 49 हजार 500 रुपए की नकद राशि बरामद की और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए. साथ ही सीबीआई की टीम द्वारा आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और इस मामले में जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?