यूजी-पीजी में एडमिशन का आखिरी मौका, फिर से खोला गया समर्थ पोर्टल, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

देहरादून, 13 सितम्बर। उत्तराखंड में विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों को पंजीकरण के लिए एक बार फिर मौका दिया जा रहा है. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर अब प्रवेश पंजीकरण के लिए 20 सितंबर तक समर्थ पोर्टल खुला रहेगा. इसके बाद अब 20 सितंबर तक उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र प्रवेश ले सकेंगे.

उत्तराखंड में उच्च शिक्षण संस्थानों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को एक बार फिर अंतिम मौका दिया जा रहा है. उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर अब 20 सितंबर तक संस्थानों में प्रवेश हो सकेंगे. ऐसे में विभागीय अधिकारियों को समर्थ पोर्टल खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं.

दरअसल, कुछ छात्र ऐसे है, जो उच्च शिक्षण संस्थानों में अभीतक प्रवेश नहीं ले पाए है. सरकार ने उनके लिए समर्थ पोर्टल खोलने की छूट दी जा रही है, ताकि वह बढ़ाए गए समय तक प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण करवा ले. विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज में स्नातक और परास्नातक के पहले सेमेस्टर के साथ तीसरे सेमेस्टर में ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 17 सितंबर निर्धारित की गई है. 19 सितंबर तक महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि 20 सितंबर तक प्रवेश शुल्क जमा किया जाएगा. हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यह छात्रों को अंतिम मौका दिया जा रहा है.

विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातक और परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 136,830 छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं, जिसमें से 79,185 ने प्रवेश भी ले लिया है. इसमें स्नातक स्तर पर पंजीकरण करने वाले छात्रों की संख्या 102,823 है और परास्नातक स्तर पर 34,007 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. हालांकि अब छात्रों के लिए अच्छी बात यह है कि समर्थ पोर्टल के खुले रहने से जो छात्र किसी वजह से अपना पंजीकरण नहीं कर पाए हैं और शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन नहीं ले पाए हैं वह भी अब एडमिशन ले सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?