सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए ने नीट-यूजी का रिवाइज्ड स्कोर कार्ड जारी किया

नई दिल्ली, 25 जुलाई राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट-यूजी 2024 का रिवाइज्ड स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। एजेंसी ने नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिया है। शीर्ष अदालत ने प्रवेश परीक्षा में पूछे गए फिजिक्स के प्रश्न के चौथे विकल्प को सही मानते हुए नई मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया था।

नीट यूजी रिजल्ट पहले चार जून को जारी किया गया था, जिसमें 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक हासिल करके टॉप किया था। लेकिन इसके बाद नीट यूजी विवाद सुप्रीम कोर्ट चला गया, जिसमें ग्रेस मार्क्स विवाद भी शामिल था। दूसरी ओर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नीट-यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी। काउंसलिंग कुल तीन राउंड में होगी। इसके बाद एक स्ट्रे राउंड होगा। उधर उच्चतम न्यायालय ने प्रश्नपत्र लीक और अन्य गड़बड़ियों के आधार पर दोबारा परीक्षा कराने के अनुरोध वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि नीट-यूजी, 2024 के पूरे परिणाम में गड़बड़ी हुई थी और परीक्षा की शुचिता में प्रणालीगत उल्लंघन हुआ।

शीर्ष अदालत ने 23 जुलाई को विवादों में घिरी परीक्षा को रद करने और परीक्षा दोबारा कराने के अनुरोध वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था और आदेश बुधवार रात को अपलोड किया गया। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा लिखे गए 14 पृष्ठ के अंतरिम आदेश में कहा गया है, ‘वर्तमान चरण में, रिकॉर्ड पर ऐसी कोई सामग्री नहीं है, जिससे यह निष्कर्ष निकाला जा सके कि परीक्षा के पूरे परिणाम में गड़बड़ी हुई है या परीक्षा की शुचिता में कोई प्रणालीगत उल्लंघन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?