पेरिस ओलंपिक में चमकेगा उत्तराखंड का ‘सूरज’, वॉक रेस में दिखाएगा दम, परिजनों को मेडल की आस

देहरादून, 25 जुलाई। 26 जुलाई आज से पेरिस 2024 ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है. पेरिस ओलंपिक 2024 में उत्तराखंड के चार खिलाड़ी भी शामिल होने जा रहे हैं. इन खिलाड़ियों में शटलर लक्ष्य सेन, 5000 हजार मीटर दौड़ में अंकिता ध्यानी, वॉक रेस में परमजीत बिष्ट, वॉकिंग मिक्स्ड मैराथन में सूरज पंवार शामिल हैं. उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अनुसार इन चारों खिलाड़ियों में सूरज पंवार सबसे मेधावी खिलाड़ी हैं. सूरज से इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है.
उत्तराखंड के चार खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में करेंगे प्रतिभाग
पेरिस में समर ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है. भारत के एथलीट खिलाड़ियों में उत्तराखंड के चार खिलाड़ी शामिल हैं जो चार अलग-अलग विधाओं में महारत रखते हैं. सभी नेशनल प्लेयर हैं. उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अनुसार यह चारों खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में प्रतिभा करने जा रहे हैं.
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अनुसार, उत्तराखंड के चारों मेधावी खिलाड़ी हैं. ये कई नेशनल इंटरनेशनल और डोमेस्टिक प्रतियोगिताओं में अपना दमदार प्रदर्शन दिखा चुके हैं. उत्तराखंड ओलंपिक एथलेटिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी केजेएस कलसी ने इन सभी खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा उम्मीद है कि उत्तराखंड के चारों खिलाड़ी देश के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगे.
सूरज पंवार पर सबकी नजर
26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक 2024 पर पूरी दुनिया की नज़रें टिकी हुई हैं. जिसमें भारतीय एथलीट 16 खेलों के 69 पदक इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले हैं. 20 किलोमीटर वॉकिंग मिक्स रेस इन्हीं खेलों में से एक है. जिसमें देहरादून में रहने वाले सूरज पंवार हिस्सा ले रहे हैं. 2 अप्रैल 2001 को देहरादून में जन्मे 23 साल के सूरज पंवार बेंगलुरु ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा रहे हैं. वे साल 2023 में गोवा में नेशनल गेम्स में 10 किलोमीटर मैराथन वॉक रेस में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया है. सूरज पंवार के कोच अनूप बिष्ट बताते हैं कि वह जी तोड़ मेहनत करता है. अपने प्रदर्शन से सूरज इस बार नया कीर्तिमान रचने जा रहा है.
खुशी से झूमा परिवार, बेटे के खेल पर टिकी निगाहें
सूरज की मां और उनके चाचा का कहना है कि सूरज बचपन से ही खेलों में आगे रहा है. स्कूल समय से ही पढ़ाई के साथ-साथ अपने खेल पर भी ध्यान दिया. उनके चाचा का कहना है कि आज सूरज पंवार जिस मुकाम पर है वह उनकी मेहनत और लगन का नतीजा है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सूरज की मुलाकात हुई. उसके बाद से पूरा परिवार काफी खुश हुआ. सूरज के भाई ने पढ़ाई के साथ ही खेल के लिए उसकी लगन के बारे में खुलकर बताया.
सूरज पंवार का करियर:सूरज पंवार कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं. सूरज पंवार ने साल 2018 में यूथ ओलंपिक में हिस्सा लिया. जिसमें 5,000 मीटर दौड़ में सूरज ने गोल्ड मेडल जीता. सूरज यूथ ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. सूरज ने साल 2017 में थाइलैंड में एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया. साल 2018 में इसी चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक जीता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?