बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर शुरू हुई नई भर्ती, यहां करें अप्लाई

सीमा सुरक्षा बल में भर्ती होने का सपना देख युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में बीएसएफ के वाटर विंग में 162 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जून से ऑनलाइन शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में एक नई भर्ती निकली है। बीएसएफ ग्रुप बी और सी के वाटर विंग में 162 पदों पर इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप और क्रू समेत अन्य कैटेगरी में एसआई से लेकर हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों भर्ती की जाएगी। इन पदों पर हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो गई है, जिसकी आखिरी तारीख 1 जुलाई 2024 है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पदों से संबंधित जरूरी पूरी डिटेल्स ध्यान से पढ़ लें।

सीमा सुरक्षा बल की इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 2 जून से बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए एसआई मास्टर, एसआई इंजन ड्राइवर, हेडकांस्टेबल मास्टर, हेड कांस्टेबल इंजन ड्राइवर, हेड कांस्टेबल वर्कशॉप और कांस्टेबल क्रू के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में 10 प्रतिशत वैकेंसी एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित की गई हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसके बारे में उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में विस्तार से पढ़ सकते हैं।

एसआई मास्टर इंजन ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 22 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं हेड कांस्टेबल मास्टर, इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप और क्रू के लिए 20 से 25 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के लिए विशेष रूप से छूट का प्रावधान भी किया गया है।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर सेलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

बीएसएफ की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे Current Recruitment Openings सेक्शन में जाएं।
यहां आपको इस भर्ती के नोटिफिकेशन के बगल में Apply Here के लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन के जरिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अब लॉगइन करने के बाद पता, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, डॉक्यूमेंट संबंधित सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भर दें।
अब अपने फॉर्म को फाइनल चेक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उसका फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

(ग्रुप बी) के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं (ग्रुप सी) के पदों के लिए यह शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी और ईएसएम वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती में बिना किसी फीस के अप्लाई कर सकते हैं। बीएसएफ की इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना को विस्तार से पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?