 
        श्रीनगर, 31 मई। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के कुलसचिव डा. धीरज शर्मा को शुक्रवार को पद से मुक्त कर दिया गया है। इस मामले में गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कुलसचिव को सेवामुक्त कर दिया है। कुलसचिव को पद से हटाने को लेकर विवि में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
गढ़वाल विवि के कुलसचिव डा. धीरज शर्मा को अपने प्रोविजनल पीरियड की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी। जिस पर उन्होंने प्रस्तुत की गई एक वर्ष की प्रगति रिपोर्ट पर ईसी की बैठक में एक कमेटी गठित की। कुलसचिव के ओर से प्रस्तुत की गई रिपोर्ट पर एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसको कमेटी द्वारा रिपोर्ट के मूल्यांकन के आधार पर अपनी रिपोर्ट देनी थी। 27 मई को हुई ईसी की आकस्मिक बैठक में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें कुलसचिव को सेवा मुक्त किए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया था।
रिपोर्ट के आधार पर कुलपति ने कुलसचिव को पद से हटा दिया। हालांकि कुलसचिव का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है। कुलसचिव डा शर्मा के नियुक्ति प्रस्ताव में शर्त थी कि उनके एक वर्ष के कार्य के मूल्यांकन के आधार पर ही उनको आगे सेवा विस्तार दिया जाएगा। जिसके बाद कुलसचिव के प्रगति रिपोर्ट के आधार पर ईसी ने कुलसचिव को यह कहते हुए कि उनकी सेवाओं की अब विवि का जरूरत नहीं है का प्रस्ताव पास करते हुए कार्य मुक्त करने की संस्तुति दे दी।
वहीं कुलसचिव को हटाने के बाद गढ़वाल विवि प्रशासन ने इंस्ट्रमेंटेशन इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. एनएस पंवार को कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया गया। प्रो. पंवार पहले भी कई बार कुलसचिव का पद संभाल चुके है और वर्तमान में कार्यवाहक वित्त अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे है।
 
                         
         
         
         
         
         
        