Ajay mohan semwal , Dehradun
देहरादून 29 दिसंबर। भाजपा ने कांग्रेस पर जन-जन की सरकार कार्यक्रम की सफलता से, बौखलाहट में आने का आरोप लगाया है। मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने कांग्रेस को निशाने लेते हुए कहा की कांग्रेस जनता का ध्यान विकास से भटकाने के लिए झूठ फैलाकर गुमराहित करने का कार्य कर रही है ।
विभिन्न माध्यमों द्वारा मीडिया से हुई बातचीत का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास के नए-नए आयाम छू रहा है। आधारभूत ढांचे से लेकर जनकल्याण के तमाम सूचकांकों और सभी सार्वजनिक व्यवस्थाओं में उत्तराखंड अब देश के अग्रणी राज्य में शुमार हो गया है। 50-50 वर्षों से लंबित जमरानी बंद जैसी परियोजनाएं भी साकार रूप ले रही है, बद्री केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब से लेकर आदि कैलाश और मानस मंदिरखण्ड मंदिर, पुनर्निमाण एवं सौंदर्यीकरण से नई पहचान ले रहे हैं, दिल्ली से देहरादून एलिवेटेड सड़क हो या ऋषिकेश करणप्रयाग रेल परियोजना या फिर हवाई कैक्टिविटी या राज्य के विभिन्न स्थानों को जोड़ना आदि योजनाओं से प्रदेश जुड़ भी रहा है और आगे बढ़ भी रहा है।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के बताए मार्ग पर चलते हुए मुख्यमंत्री धामी प्रत्येक वर्ष अपनी सरकार की उपलब्धियां को रिपोर्ट कार्ड के रूप में जनता के सम्मुख प्रस्तुत कर रहे हैं। जिसका परिणाम भी जनता, विभिन्न चुनावों और अन्य कई माध्यमों से आशीर्वाद के रूप में हमें देती आई है। योजना को अधिक प्रभावी बनाने और अंत्योदय के विकास के सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए इस अभियान से हमारी सरकार जनता के द्वार जा रही है। जिसके तहत सभी न्याय पंचायत में अधिकारियों की मौजूदगी से प्रत्येक जरूरतमंद और पात्र लाभार्थी तक पहुंच जा रहा है ताकि विकास नीचे तक प्रतिबिंबित हो। इसके बहुत सफल और उत्साहवर्धक नतीजा सामने आ रहे हैं। अपने घर के द्वार पर ही उसकी समस्याओं के निराकरण और तमाम योजनाओं की जानकारी मिलने से जन जन की सरकार का हमारा ध्येय भी पूरा हो रहा है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस अभियान से जनता को मिलने वाले लाभ और सरकार के प्रति बढ़ती संतुष्टि ही कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है। वह पूरी तरह से बौखलाई हुई है