Ajay mohan semwal , Dehradun
बार एसोसिएशन देहरादून के दो और पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, चार दिन में चार लोगों ने छोड़ा
देहरादून बार एसोसिएशन के दो और पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। इसमें एक ऑडिटर और दूसरा सेवन प्लस मेंबर है। पिछले चार दिन में बार एसोसिएशन से कुल चार इस्तीफे हो चुके हैं। इससे पहले बार के सचिव और उपाध्यक्ष भी इस्तीफा दे चुके हैं।चारों उत्तराखंड बार काउंसिल का चुनाव लड़ेंगे, इसलिए नियमावली के तहत बार के पद से इस्तीफा देना पड़ा है। उत्तराखंड सरकार द्वारा बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं के चैेंबर निर्माण के लिए आंदोलन किया जा रहा है।