Ajay mohan semwal , Dehradun
पिथौरागढ़। दीपावली के अवसर पर थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर सैनिकों के साथ त्योहार मनाया और उनके उत्साह को दोगुना कर दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सेनाध्यक्ष ने उत्कृष्ट सेवा देने वाले वर्तमान एवं भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी, देहरादून के डायरेक्टर मेजर ललित सामंत (से.नि.) को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। थल सेना अध्यक्ष ने उन्हें देश सेवा और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
जनरल द्विवेदी ने कहा — “सेवानिवृत्ति के बाद भी मेजर सामंत ने देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम की है। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”
मेजर सामंत वर्तमान में पूर्व सैनिकों की पिथौरागढ़ इकाई का नेतृत्व कर रहे हैं। वे युवाओं को सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों में भर्ती की तैयारी के लिए निःशुल्क शैक्षणिक और शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। साथ ही, वे राज्य-स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों के परिवारों की सहायता जैसे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने बधाई दी। उन्होंने कहा — “मेजर सामंत ने सेवाकाल और सेवानिवृत्ति दोनों ही चरणों में देश के लिए जो योगदान दिया है, वह अतुलनीय है। उनके निर्देशन में उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी से अनेक युवा देशसेवा का सपना साकार कर रहे हैं।”
जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सैनिकों से मुलाकात के दौरान कहा कि — “आपको दीपावली में अपने घर ना जाने का मलाल ना रहे, इसलिए मैं स्वयं सैनिक परिवार का हिस्सा बनकर आपके बीच आया हूँ।”
इस मौके पर पूरे कुमाऊं में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। सैनिकों और पूर्व सैनिकों ने सेनाध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि यह पल उनके जीवन की अविस्मरणीय यादों में रहेगा।