2025 फरवरी महीने में शुरू होंगे उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम, 2 लाख 23 हजार 403 स्टूडेंट्स होंगे शामिल

रामनगर, 12 दिसम्बर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 2025 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी. जिसको लेकर विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार रिजल्ट भी पिछले वर्ष के मुकाबले जल्द घोषित किया जाएगा.

बता दें, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2025 की होने वाली परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू हो जाएंगी. इस बार यह परीक्षाएं 1245 केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएंगी. इस बार हाई स्कूल में 1,13,690 विद्यार्थी, इंटरमीडिएट में 1,09,713 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रकार कुल 2,23,403 परीक्षार्थी इस बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे.

विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि इस बार कुल केंद्र 1245 बनाये गए हैं. जिसमे एकल केंद्र 49, मिश्रित केंद्र 1195,नवीन केंद्र 39,सवेंदनशील केंद्र 165, 5 अति सवेंदनशील केंद्र बनाये गए हैं. उन्होंने बताया विगत वर्ष की अपेक्षा 17 केन्द्रों की बढ़ोतरी हुई है. 2024 के मुकाबले 2025 में 12755 विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है.

पिछले पांच वर्षों से विद्यार्थियों की संख्या में हो रही गिरावट
बता दें, अगर 10वीं कक्षा में पिछले 5 वर्षों में शामिल परीक्षार्थियों की बात करें तो- साल 2020 में 147155, साल 2021 में 147725, साल 2022 में 127895, साल 2023 में 127844, साल 2024 में 112377 और साल 2025 में होने वाली परीक्षा में 113690 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

वहीं, इंटरमीडिएट की बात करें तो पिछले 5 वर्षों में 2020 में 119164, साल 2021 में 121705, साल 2022 में 111688, साल 2023 में 123945, साल 2024 में 92020, जबकि साल 2025 में होने वाली 12वीं की परीक्षा में 109713 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पिछले 5 वर्षों की बात करें तो विद्यार्थियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?