उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 नर्सिंग ऑफिसर मिलने से सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवायें

देहरादून, 2 दिसम्बर। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी आखिरी चयन परिणाम के बाद वेटिंग लिस्ट में शामिल 40 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने चयनित इन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. ऐसे में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 40 और नर्सिंग अधिकारी मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों को बधाई देते हुये उन्हें प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरीकरण में अपना अहम योगदान देने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा चयनित नर्सिंग अधिकारियों को प्रदेशभर के तमाम अस्पतालों में तैनाती दे दी गई है. स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के जरिए नर्सिंग अधिकारियों के 1564 पदों पर भर्ती निकाली गई. जिसके सापेक्ष बोर्ड ने 1411 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम जारी किया. जिनमें से स्वास्थ्य विभाग ने 1394 नवनियुक्ति नर्सिंग अधिकारियों के नियुक्ति पत्र जारी कर दिया था, जबकि 1354 नर्सिंग अधिकारियों ने ही ज्वाइन किया है.
इसके बाद बोर्ड ने ज्वाइनिंग न करने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन (Candidature) निरस्त कर वेटिंग लिस्ट में चयनित 40 अभ्यर्थियों की सूची स्वास्थ्य महानिदेशालय को सौंपी थी. जिन्हें तमाम चिकित्सालयों में तैनाती देते हुये नियुक्ति पत्र वितरित किये गये. पिथौरागढ़ जिले में 8, पौड़ी जिले में 6, अल्मोड़ा जिले में 5, टिहरी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में 4-4, देहरादून के में 2 के साथ ही उत्तरकाशी, बागेश्वर एवं चम्पावत जिले में 1-1 नर्सिंग अधिकारी को नियुक्त दी गई है.
इससे पहले विभाग ने 1394 चयनित नर्सिंग अधिकारियों को भी तमाम जिलों में तैनाती दी थी. जिसमें चमोली जिले में 128, उत्तरकाशी जिले में 116, टिहरी जिले में111, रुद्रप्रयाग जिले में 69, पौड़ी जिले में 231, हरिद्वार जिले में 73, देहरादून जिले में 59, ऊधमसिंह नगर जिले में 74, पिथौरागढ़ जिले में 97, नैनीताल जिले में 146, बागेश्वर जिले में 61, चम्पावत जिले में 76 और अल्मोड़ा जिले में 153 नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?