लोअर पीसीएस के 117 पदों पर युवाओं को मिलेगा मौका, अधियाचन आयोग को भेजा

देहरादून, 22 अगस्त। उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं को जल्द ही सरकारी सेवा में शामिल होने का मौका मिलने जा रहा है. खास बात यह है कि विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण पदों के लिए लोक सेवा आयोग जल्द ही भर्ती निकालने वाला है. इसके लिए फिलहाल उत्तराखंड शासन के कार्मिक विभाग ने अधियाचन भेज दिया है.

उत्तराखंड में लोअर पीसीएस पद पर भर्ती होने की तमन्ना रखने वाले युवाओं को जल्द ही इसका मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, उत्तराखंड शासन के कार्मिक विभाग ने लोक सेवा आयोग उत्तराखंड को विभिन्न पदों के लिए अधियाचन भेज दिया है. आयोग को करीब 117 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया है. खाली पदों के सापेक्ष आयोग से भर्ती किए जाने को लेकर शुरू हुए पत्राचार से जल्द ही प्रदेश में बड़ी संख्या में भर्ती विज्ञापन निकालने की उम्मीद लगाई जा रही है.

117 में सात पद राज्य आंदोलनकारियों के लिए आरक्षित
माना जा रहा है कि तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जल्द ही इसके लिए विज्ञापन जारी कर सकता हैं. खास बात यह है कि हाल ही में राजभवन ने राज्य आंदोलनकारियों को 10 फ़ीसदी क्षैतिज आरक्षण के मद्देनजर विधेयक को मंजूरी दी थी. इसके बाद अब शासन ने राज्य आंदोलनकारी आरक्षण को भी अधियाचन में शामिल करते हुए कल 117 पदों में से 7 पद आंदोलनकारी कोटे में रखे गए हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती
नायब तहसीलदार – 36, उप कारापाल- 14, पूर्ति निरीक्षक- 36, विपणन निरीक्षक- 06, आबकारी निरीक्षक- 05, जिला युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी- 04, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक – 02, गन्ना विकास निरीक्षक – 06, खांडसारी निरीक्षक- 03, श्रम प्रवर्तन अधिकारी- 05

अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने आयोग को भेजे गए अध्याचन में पदों के साथ आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट किया है. पूर्व में यह अधियाचन राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण व्यवस्था के साथ नहीं भेजा गया था, लेकिन राज्यपाल की विधेयक को मंजूरी मिलने के साथ ही नए अधियाचन में राज्य आंदोलनकरियों का कोटा भी शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?