Ajay mohan semwal , Dehradun
थानों मार्ग से एयरपोर्ट की ओर जा रही कार भूमिया मंदिर के पास क्रैश बैरियर से टकराई, दो लोग थे सवार
कार एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। तभी वह अचानक अनियंत्रित हो गई और क्रैश बैरियर से टकरा गई।
देहरादून में थानो मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। एयरपोर्ट की ओर जा रही कार देर रात भूमिया मंदिर से आगे कुड़ियाल मोड़ पर सड़क किनारे लगे क्रश बैरियर से टकरा गई। हादसे में दो लोग घयल हुए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।