
डॉ अजय मोहन सेमवाल
देहरादून,21 अप्रैल 2025!
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दशाईथल, पिथौरागढ़ की छात्रा स्नेहा टम्टा हाई स्कूल परिषदीय परीक्षा 2025 में 92% अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही और विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनके इस प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र सिंह चौहान और सभी अध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
परीक्षा प्रभारी श्री योगेश टम्टा जी ने बताया कि स्नेहा टम्टा बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली रही हैं। विषम पारिवारिक परिस्थितियों एवं अभावों के बावजूद छात्रा ने कभी भी अपनी पढ़ाई से समझौता नहीं किया और सभी के लिए एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रेरित होंगे।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में ललिता वर्ती 80.80% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही।
इस वर्ष की परिषदीय परीक्षा में बेहतर परिणाम आने पर प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।