Ajay mohan semwal , Dehradun
चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में तल्लापाल बिलौना के कठौल प्राथमिक विद्यालय में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब स्कूल पहुंचे बच्चों ने अपने शिक्षक को कक्षा के भीतर पंखे से लटका हुआ पाया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में तैनात शिक्षक 50 वर्षीय प्रताप सिंह बिष्ट, निवासी बुड़म गांव, लंबे समय से स्कूल के एक कमरे में ही रहते थे। मंगलवार देर रात उन्होंने कमरे के पंखे से गमछे के सहारे फांसी लगाई होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
सुबह जब विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला और भीतर झांकने पर उन्होंने शिक्षक को फंदे पर देखा। तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी गई। रीठासाहिब थाने की पुलिस टीम ने प्रताप सिंह के बड़े बेटे सुनील सिंह और ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मंगलवार शाम शिक्षक की बातचीत जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक पीयूष शर्मा से हुई थी और तब वे बिल्कुल सामान्य दिखाई दिए थे। किसी प्रकार के तनाव की जानकारी परिवार या सहकर्मियों ने नहीं दी है।
प्रताप सिंह की पत्नी भगवती देवी अपने दो बेटों के साथ टनकपुर में रहती हैं, जबकि उनका तीसरा बेटा कुछ वर्ष पहले अग्निवीर में भर्ती हुआ था। रीठासाहिब थानाध्यक्ष लक्ष्मण जगवाण ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच एएसआई भुवन पांडे की टीम कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।