कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की अपने विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार 28 नवंबर को खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सस्ता गल्ला विक्रेता के रिक्त पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता देने पर ज़ोर दिया. बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट द्वारा पूर्व में दी गई मंज़ूरी पर अधिकारियों से जानकारी ली और विभाग को पूर्व में दिये गए निर्देशों की समीक्षा की.
बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट द्वारा पूर्व में दी गई मुफ्त गैस रिफिलिंग की मंजूरी की प्रगति की जानकारी ली. इसके अलावा मंत्री रेखा आर्या ने सरकार द्वारा संचालित नमक पोषण योजना, एनएफ़एसए के तहत राशन वितरण की मौजूदा स्तिथि और सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लाभांश व भाड़ा भुगतान सम्बन्धी विषयों पर अधिकारियों संग समीक्षा की.
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुफ्त गैस रिफिलिंग के लिए विभाग को जल्द से जल्द शासनादेश जारी कर इस योजना के लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी डीबीटी करने के लिए निर्देशित किया है. वहीं मंत्री रेखा आर्या ने एनएफ़एसए के तहत डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले राशन ठेकेदारों का ढुलान भाड़े का भुगतान राज्य सरकार को अपने स्तर से करने के लिए कहा है, ताकि समय रहते राशन ठेकेदारों का भुगतान हो सके और भारत सरकार से मिलने वाले भुगतान राशि को राज्य सरकार में निहित किया जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
इसके अलावा मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बनाई जा रही सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लिए आवंटन में महिलाओं को आरक्षण सम्बन्धी योजना और सस्ता गल्ला के रिक्त पदों में महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए जल्द से जल्द विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तयार करने के लिए निर्देशित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?