ABVP के 70 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का लोगो हुआ लाँच, गोरखपुर में होगा आयोजन

गोरखगुर, 6 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नवम्बर माह में गोरखपुर में आयोजित होने वाले 70 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का लोगो का अनावरण राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान, अ.भा. छात्रा कार्य प्रमुख प्रो. मनु शर्मा कटारिया, केंद्रीय कार्यालय मंत्री दिगंबर पवार एवं केंद्रीय सह कार्यालय मंत्री सौरभ पाण्डेय द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि अभाविप का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक गोरखपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन में भारत के साथ-साथ अन्य देशों के प्रतिनिधि अधिवेशन का हिस्सा बनने के लिए गोरखपुर में आयेंगे।
विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है ABVP
अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि नाथ सम्प्रदाय के पावन भूमि गोरखपुर में आयोजित हो रहे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन धार्मिक तथा शैक्षिक दोनों रूपों में अत्यंत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों तथा विदेशों से आने वाले प्रतिनिधि अपने प्रांतों के पारम्परिक परिधानों में अनेकता में एकता की भव्यता एवं सुंदरता का परिचय देते हुए एक सम्पूर्ण लघु भारत का विराट रूप प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?