उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी अनुराग शंखधर के घर विजिलेंस का छापा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज किए बरामद

देहरादून, 28 सितम्बर। आय से अधिक संपत्ति की जांच में विजिलेंस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को विजिलेंस की टीम ने देहरादून में छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी अनुराग शंखधर के घर में छापा मारा. बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने अनुराग शंखधर के घर से कई दस्तावेज और नकदी अपने कब्जे में लिए है. साथ ही बरामद चल-अचल संपत्ति की डिटेल को विवेचना में शामिल की है.

विजिलेंस को तलाशी के दौरान मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज
दरअसल, विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में आरोपी अनुराग शंखधर तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी ऊधम सिंह नगर के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है, जिसकी जांच विजिलेंस ने शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शनिवार को विजिलेंस की हल्द्वानी और देहरादून की संयुक्त टीम अनुराग शंखधर के देहरादून के वसंत विहार में स्थित घर में पहुंची थी. इस दौरान टीम ने घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की. साथ ही टीम ने घर की तलाशी भी ली. इस दौरान विजिलेंस की टीम ने घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान दो लाख नकद, दो भवन के प्रपत्र, वाहन होंडा WRB और अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख विवेचना के लिए प्राप्त किये गये. बरामद चल-अचल सम्पत्ति की डिटेल को विवेचना में शामिल कर नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

जेल भी जा चुके हैं अनुराग शंखधर
बता दें कि छात्रवृत्ति घोटाले में जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार रहते हुए अनुराग अरेस्ट होकर जेल भी जा चुके हैं और विभाग से बाद में निलंबित भी हुए थे. कुछ दिनों पहले ही छात्रवृत्ति मामले में जांच कर रही विजिलेंस ने अपनी चार्जशीट में भी अनुराग का नाम शामिल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?