श्रीनगर, 1 सितम्बर। गढ़वाल विवि के डीएसडब्लू भवन की छत पर चढ़े छात्रसंघ पदाधिकारी लिखित आश्वासन के बाद देर रात नीचे उतरे। छात्र बस के संचालन समेत बेक परीक्षा फीस कम करने व अन्य मांगों पर अड़े हुए थे। मांगों को लेकर छात्रसंघ महासचिव व उपाध्यक्ष 10 घंटे तक छत पर चढ़े रहे।
गढ़वाल विश्वविद्यालय की नई बस का शुभारंभ करने के विवाद, बसों का संचालन शाम 6:30 बजे तक किये जाने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्रसंघ महासचिव आंचल राणा व उपाध्यक्ष रूपेश नेगी शनिवार को डीएसडब्लू भवन की छत पर चढ़ गये थे। मांगों पर कार्रवाई न होने पर आक्रोशित छात्र नेताओं ने नीचे उतरने से मना कर दिया।
इस बीच गढ़वाल विवि के अधिकारियों व छात्रों के बीच वार्ता चलती रही। लिखित आश्वासन पर 10 घंटे के बाद रात 11 बजे के करीब नीचे उतरे। छात्रसंघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी ने कहा कि बीपीएड व एमपीएड के छात्रों के लिए बिड़ला से चौरास परिसर तक आवाजाही हेतु बस का संचालन देर सायं तक किये जाने की मांग की गई थी। कहा कि पहले साढ़े चार बजे तक बस का संचालन होता था जो अब लिखित आश्वासन के बाद 6:30 बजे तक कर दिया गया है।
महासचिव आंचल राणा ने कहा कि आंतरिक बैक पेपर शुल्क एक हजार की जगह 500 करने के प्रस्ताव को दस दिनों के अंतर्गत फीस निर्धारण कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने, अलकनंदा छात्रावास में वाई फाई सुविधा सुचारू करने समेत स्टूडेंट मेल आईडी बनवाने की कार्यवाही करने का डीएसडब्लू प्रो़ एमएस नेगी द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया है।