एक रात पहले मिला था पेपर, खूब रटे आंसर… फिर भी फिसड्डी ही रहे गिरफ्तार अभ्यर्थी

नई दिल्ली, 20 जून। जांच एजेंसी EOU ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में जिन आरोपी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है उनमें अनुराग यादव, आयुष राज, अभिषेक कुमार और शिवनंदन कुमार शामिल हैं. इन सभी अभ्यर्थियों की मार्कशीट सामने आई है जिनमें इनके नंबर औसत नीट अभ्यर्थी से भी कम हैं.

नीट पेपर लीक मामले में रोजाना नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कई अभ्यर्थियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक अभ्यर्थी अनुराग यादव ने पुलिस के सामने दर्ज कराए बयान में कहा है कि जो प्रश्न पत्र लीक हुआ, वही परीक्षा में आया और 100 प्रतिशत वही सवाल परीक्षा में पूछे गए थे, जो परीक्षा से पहले की रात पढ़ाए और रटाए गए थे. मेरे पास ये प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही आ गया था. अनुराग का कहना था कि फूफा (सिकंदर प्रसाद) ने सेटिंग करवाई थी और उसे कोटा से पटना बुलवाया था. रात में हर प्रश्न का उत्तर रटवाया गया था. इसके बावजूद अनुराग समेत पेपर लीक में आरोपी अन्य अभ्यर्थियों के अंक जानकर हैरान रह जाएंगे.

जांच एजेंसी EOU ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG) 2024 पेपर लीक मामले में जिन आरोपी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है उनमें अनुराग यादव, आयुष राज, अभिषेक कुमार और शिवनंदन कुमार शामिल हैं. इन सभी अभ्यर्थियों ने पूछताछ के दौरान माना है कि उन्होंने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु के जरिये परीक्षा से एक दिन पहले नीट का क्वेश्चन पेपर हासिल कर लिया था और ‘सेफ हाउस’ में उत्तर रटवाए गए थे. इसके बाद उसी सेफ हाउस से सीधा परीक्षा केंद्र पर ले जाया गया.

अब सवाल यह है कि परीक्षा से पहले पेपर हासिल करके और उत्तर रटने के बावजूद इन आरोपी अभ्यर्थियों के नीट यूजी परीक्षा में इतने कम मार्क्स आए हैं. आजतक को मिली जानकारी के अनुसार यहां हम आपको गिरफ्तार अभ्यर्थियों की मार्क बता रहे हैं. हालांकि हमारे पास अभ्यर्थियों की मार्कशीट भी आजतक के पास है, लेकिन मामले की जांच प्रचलित है. इस दौरान किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत स्वतंत्रता बाधित करना उचित नहीं है.

अनुराग यादव को 720 में से 185 मार्क्स मिले हैं,
आयुष राज को 720 में से 300 मार्क्स,
अभिषेक को 720 में से 581 मार्क्स
शिवनंदन कुमार को 720 में से 583 मार्क्स मिले हैं.

बता दें कि फिलहाल नीट पेपर लीक केस में जांच जारी है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट समेत विभिन्न सात उच्च न्यायालयों में दाखिल नीट संबंधित याचिकाओं पर रोक लगा दी है. सभी याचिकाओं को एक साथ जोड़कर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके अलावा याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन बेंच ने इससे इनकार कर दिया. बेंच ने कहा कि नहीं हम ऐसा नहीं कर रहे हैं. अगर परीक्षा जारी रही तो काउंसलिंग भी जारी रहनी चाहिए, चिंता न करें. नीट यूजी की काउंसलिंग निर्धारित 6 जुलाई से शुरू होनी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?