फिल्म सिटी नोएडा के लिए उत्तराखंड रोडवेज ने कोटद्वार से सीधी बस सेवा शुरू की

कोटद्वार, 15 दिसम्बर। सहारनपुर के लिए बस सेवा शुरू करने के बाद कोटद्वार रोडवेज डिपो ने अब नोएडा के लिए बस सेवा की शुरुआत कर दी है। फिल्म सिटी नोएडा के लिए कोटद्वार से सीधी बस सेवा मिलने से पर्वतीय क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
दिल्ली के लिए बीएस-4 बसाें के संचालन में छूट मिलने के फैसले से कोटद्वार रोडवेज डिपो को संजीवनी मिली। जिसके चलते कोटद्वार से दो महत्वपूर्ण रूट पर बस सेवा सुचारु हो सकी।

कोटद्वार से सहारनपुर के लिए पहले ही शुरू हो चुकी है सेवा
दिसंबर के शुरुआत में ही रोडवेज से सहारनपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई थी। सहारनपुर के लिए नजीबाबाद से भी सीधी बस नहीं मिलने के कारण पर्वतीय क्षेत्र के लोग परेशान थे, लेकिन अब कोटद्वार से ही सहारनपुर के लिए सीधी बस मिलने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

अब रोडवेज डिपो ने नोएडा के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। एआरएम अनुराग पुरोहित ने बताया कि नोएडा के लिए रोडवेज रोजाना सुबह 10:30 बजे रवाना होगी, जोकि शाम करीब पांच बजे नोएडा पहुंचेगी। वहीं, नोएडा से रात्रि 8:30 बजे चलकर यह बस मध्यरात्रि ढाई-तीन बजे कोटद्वार पहुंचेगी। बस से आने वाले यात्रियों को कोटद्वार में पर्वतीय क्षेत्राें के लिए तड़के से शुरू होने वाली विभिन्न रूट की बस सेवा का लाभ मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?