गर्दन धड़ से अलग… सड़क पर बहता खून…देहरादून में छह छात्रों की मौत का मंजर देख कांप गया कलेजा, video

देहरादून, 12 नवम्बर। देहरादून में दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर सामने आई है। छह छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। हादसा इतना खतरनाक था कि करीब डेढ़ सौ मीटर दूर तक कार उछलते, पलटते पेड़ से टकरा कर रुकी।

गर्दन धड़ से अलग…सड़क पर बहता खून…देहरादून ओएनजीसी चौक के पास सोमवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। भीषण हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल का हाल देख हर किसी की रूह कांप गई। मरने वालों में तीन युवतियां भी शामिल थी। मरने वालों में तीन छात्र छात्राएं ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के थे। जिस इनोवा कार से भीषण हादसा हुआ वो कार अभी धनतेरस में पिता ने अपने बेटे को खरीद कर दी थी।

पेड़ से टकराने के बाद रुकी कार
इस टक्कर में कार की छत ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी. लेकिन कार की स्पीड काफी अधिक थी इसलिए कार जबरदस्त टक्कर के बाद भी रुकी नहीं और आगे बढ़ती गई. जिससे कार की छत उखड़ती चली गई और कार सवारों के गर्दन और चेहरे कट गए. इतनी जबरदस्त टक्कर के बाद भी कार तुरंत नहीं रुकी और आगे जाकर पेड़ से जा टकराई. इस टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा इंजन समेत ड्राइवर सीट तक चला गया.

अलग-अलग दिशा में पड़े थे सिर और धड़
हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़ भाग गया. लोगों का कहना है कि मौके पर मंजर रौंगटे खड़े करने वाला था. क्योंकि कई लोगों के सिर और धड़ अलग-अलग दिशा में पड़े हुए थे. ओएनजीसी चौक के बिल्कुल सेंटर पर एक की गर्दन के साथ सिर पड़ा था जबकि उसका धड़ नींबूवाला की तरफ जाने वाली सड़क पर कुछ दूर पड़ा हुआ था.

भीषण हादसे में जान गवांने वाले युवक-युवतियों की उम्र 18 से 24 साल की थी। जोकि दिल्ली, दून और हिमाचल के रहने वाले थे। सभी देहरादून के ही प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे थे। हादसे की खबर पर रात को पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक कंटेनर व एक इनोवा गाड़ी की आपस में जबरदस्त टक्कर हुई थी। कंटेनर मौके पर बिना चालक, बिना नंबर प्लेट के खड़ा मिला। कंटेनर के पिछले हिस्से में कार टकराई मालूम हुई।

मौके पर बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली। जिसमें कुल सात लोग सवार थे। इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक घायल अवस्था में मौके पर मिला। मौके पर सभी मृत छह युवकों को 108 के माध्यम से कोरोनेशन, दून अस्पताल और इंदिरेश अस्पताल मोर्चरी भेजा गया। एक घायल को सिनर्जी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। घायल सिद्धेश अग्रवाल (25) अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

मृतक: 1-कुणाल कुकरेजा (23) S/O जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश (मृत), 2-गुनीत (19) D/o तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, 3-नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, 4-अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, 5-कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड देहरादून , 5-ऋषभ जैन (24) S/O ऑफ तरुण जैन निवासी राजपुर रोड।

घायल: सिद्धेश अग्रवाल (25) घायल -पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?