मुजफ्फरनगर में सीएम योगी का सपा पर हमला, बोले ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई…’

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई… वहां बिटिया घबराई.
सपा पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘मैं यहां भाषण कर रहा था कि तब तक पब्लिक से नया नारा आ रहा था. वो कह रहा था कि 12 से 17 के बीच में एक नारा चलता था, और वो नारा होता था कि जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई… और आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. आपने देखा होगा उनके कारनामों को देखा होगा. आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा.. ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का. इनको लोकलाज नहीं है. ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं.’
कांग्रेस और सपा को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा,  ‘आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर देखा होगा जिस प्रस्ताव में उन्होंने कहा है कि कश्मीर में 370 को फिर से बहाल करेंगे. यानि आतंकवाद की जो जड़ है 370, उसको फिर से लाएंगे. जिसे 5 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया था. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर  पर उनका क्या रूख है, उनका मुंह क्यों बंद है? ये फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, पाकिस्तान के नाम पर  आंसू बहाने वाले लोग, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों बैठे हैं. ये देश के अखंडता और एकता को चुनौती देने वाली स्थिति है. कोई भी भारतीय इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.’
सीएम योगी ने कहा कि सपा हो या कांग्रेस ये राष्ट्रीय एकता के साथ खिलवाड़ कर रही है अपने सियासी स्वार्थों के लिए. इन्होंने झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव में जनता को गुमराह करने का काम किया था. उस समय उन्होंने संविधान और आरक्षण के बारे में झूठ बोलकर गुमराह करने का काम किया था.
बोले-सीएम आवास में दंगाइयों को बुलाकर सम्मानित करते थे सपा मुखिया
सीएम ने पूर्व सांसद कदिर राना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी दंगों का सरगना है। सपा सरकार में दंगे के आरोपियों को सरकारी आवास पर बुलाया जाता था, उनका सम्मान किया जाता था। हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था, याद करिए तब सपा सरकार के मुखिया उन दंगाइयों को सरकारी आवास में बुलाकर सम्मानित कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?