विकास के मुद्दे के साथ चुनाव लड़ रही है भाजपा : आशा नौटियाल

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि भाजपा केदारनाथ के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है केदारनाथ को एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र के तौर पर विकसित करने का संकल्प है उनका कहना है कि केदारनाथ विधानसभा के विकास के लिए प्रदेश सरकार जहां 39 बड़ी योजनाओं को मंजूरी दे चुकी है वहीं केदारनाथ के क्षतिग्रस्त क्षेत्र के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपए की मुआवजा की धनराशि दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण का काम लगातार चल रहा है केदारनाथ को एक भव्य रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार भी काम कर रही है और प्रदेश सरकार भी केदारनाथ क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए काम कर रही है । उनका कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से केदारनाथ क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। चाहे जन सुविधाओं की बात हो या फिर सड़क निर्माण की बात हो हर क्षेत्र में प्रदेश सरकार निरंतर काम कर रही है भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि केदारनाथ की जनता का उन्हें समर्थन मिल रहा है।

केदारनाथ क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार भी निरंतर योजनाओं को चला रही है आने वाले दिनों में केदारनाथ धाम को एक भव्य रूप मे विकसित किया जा रहा है उनका कहना है कि केदारनाथ देश-विदेश के लाखों लाख श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है ऐसे में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है । बेबुनियादी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है । मगर केदारनाथ की जनता का समर्थन भाजपा को मिल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?