डॉ. अजय मोहन सेमवाल।। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रसंघ चुनाव बहाल करने हेतु DBS कॉलेज से DAV कॉलेज तक प्रदर्शन कर प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन दिया।
प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने बताया छात्रसंघ चुनाव तत्काल प्रभाव से घोषित किये जाए। उनका कहना था कि हाई कोर्ट के निर्णय पर विद्यार्थी परिषद् आपत्ति व्यक्त करती है और इस निर्णय को चुनौती दी जाएगी। इस विषय में सरकार से भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है, जिसके लिए परिषद् के प्रतिनिधमंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री से भेंटवार्ता भी की है।
महानगर मंत्री यशवंत पंवार, जिला सयोंजक अर्जुन नेगी, जिला सह संयोजक दिव्यांशु नेगी, प्रदेश मीडिया संयोजक हन्नी सिसोदिया, रोविन तोमर, काजल पयाल, शिवानी रावत, ऋषभ मल्होत्रा, नवदीप राणा, गोविंद रावत, परमेश जोशी, राहुल जुयाल, बलवीर कुंवर, आयुषी, खुशी जोशी, राहुल चौहान, आदि उपस्थित रहे।