टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने क्लर्क ट्रेनी की वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tifrrecruitment.tifrh.res.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी में अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 नवंबर 2024 है। टाटा की इस जॉब में उम्मीदवारों का चयन वॉक इन सेलेक्शन के जरिए किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स:- टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (TIFR) परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत एक संस्था है। जिसमें जॉब लेने का यह गोल्डन चांस है। क्लर्क ट्रेनी की कितनी रिक्तियां किस डिपार्टमेंट में निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
क्लर्क ट्रेनी (अकाउंट्स) 10, क्लर्क ट्रेनी (एडमिनिस्ट्रेशन) 28 कुल 38.
टीआईएफआर में क्लर्क ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज और संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को कंप्यूटर एप्लिकेशन और टाइपिंग की नॉलेज होनी भी जरूरी है। योग्यता संबंधित डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/114573117.cms
आयुसीमा- टाटा कंपनी की इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्र की गणना 01 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी- क्लर्क ट्रेनी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 22000/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
इंटरव्यू की तारीख- 18 नवंबर 2024 (सुबह 9 बजे)
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च क्लर्क ट्रेनी के लिए 18 नवंबर 2024 को वॉक इन सेलेक्शन (Walk in Selection) प्रक्रिया मुंबई में आयोजित होगी। ऐसे में इन पदों पर नौकरी लेने के इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 9 बजे “टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च,1 होमी भाभा रोड, नवी नगर, कोलबा, मुंबई 400005” वेन्यू पर पहुंचना होगा। 9 बजे के बाद एंट्री नहीं होगी।
यहां लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट होगा। उम्मीदवारों को वॉक इन सेलेक्शन के लिए जाते समय अपने आवेदन का प्रिंट आउट, पासपोर्ट साइज फोटो और वैलिड आईडी प्रूफ साथ ले जानी होगी। इस भर्ती से सबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी टीआईएफआर की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।