नीट यूजी काउंसलिंग…विवि ने तीसरे चरण के लिए आवंटित कीं एमबीबीएस-बीडीएस की सीटें

देहरादून, 21 अक्टूबर। प्रदेश में दो दिन देरी से नीट यूजी काउंसलिंग के तहत तीसरे चरण का एमबीबीएस, बीडीएस सीट आवंटन कर दिया गया है। अमर उजाला ने रविवार को काउंसलिंग अटकने की खबर प्रकाशित की थी।
एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया कि बैठक के बाद तय हुआ है कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की स्टेट कोटे की सभी 84 सीटें आवंटित की गई हैं। वहीं, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज की 11 सीटें एनआरआई कोटे के लिए छोड़कर बाकी आवंटित कर दी गई हैं।
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि कुल 1800 छात्र पंजीकृत थे। एमबीबीएस और बीडीएस की 289 सीटें आवंटित की गई हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कटऑफ सामान्य की 630, ओबीसी की 623, एससी की 477 और एसटी की 480 अंक रही है। निजी मेडिकल कॉलेजों में कटऑफ सामान्य की 333, ओबीसी की 238, एससी की 149, ऑल इंडिया कोटा की 333 अंक रही है। देर शाम सीटें आवंटित कर दी गई हैं।
आपको बता दें कि सीट आवंटन शुक्रवार को करना था लेकिन हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का शुल्क और एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज की सीटों के बदलाव की वजह से यह काउंसलिंग लटक गई थी। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को ही विवि ने सीटें आवंटित कर दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?