दिवाली पर हवाई किरायों में 25 फीसदी की गिरावट, ट्रेन के बराबर हवाई किराया

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। दिवाली की छुट्टियों में घर जाने वालों की मौज आ गई है। कई रूट पर हवाई किराए में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी तक की गिरावट आई है। यह गिरावट घरेलू मार्गों के लिए है। जानकारों के अनुसार किराए में यह कमी यात्रियों की बढ़ती क्षमता और तेल की कीमतों में आई कमी के कारण हुई है। कई रूट पर हवाई किराया ट्रेन के किराए से भी कम है।

ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो की ओर से किए गए विश्लेषण से पता चला है कि घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 फीसदी की गिरावट आई है। ये कीमतें 30 दिनों के एपीडी (अग्रिम खरीद तिथि) के आधार पर एकतरफा औसत किराए के लिए हैं। साल 2023 के लिए समय अवधि 10-16 नवंबर है जबकि इस साल यह 28 अक्तूबर से 3 नवंबर है। यह दिवाली के आसपास का समय है।

रेल के किराये के बराबर हवाई किराया
विश्लेषण के अनुसार इस साल बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान के लिए औसत हवाई किराए में सबसे अधिक 38 फीसदी की गिरावट आई है। इस रूट के लिए पिछले साल किराया 10,195 रुपये जो इस बार घटकर 6,319 रुपये रह गया है। वहीं चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36 फीसदी घटकर 5,604 रुपये रह गई है।

मुंबई-दिल्ली के किराये में 34 फीसदी की कमी
मुंबई-दिल्ली उड़ान के लिए औसत हवाई किराया 8,788 रुपए से 34 फीसदी घटकर 5,762 रुपए रह गया है। इसी तरह, दिल्ली-उदयपुर मार्ग पर टिकट की कीमतों में 34 फीसदी की कमी आई है, जो 11,296 रुपए से घटकर 7,469 रुपए रह गई है। दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर मार्गों पर टिकट की कीमतों में 32 फीसदी की गिरावट आई है।

दिवाली में मजा लीजिए हवाई सफर का
दिवाली के समय कई रूट पर ट्रेन का किराया हवाई किराए के लगभग बराबर या ज्यादा है। ऐसे में हो सकता है कि यात्री प्लेन से सफर करना पसंद करें। बात अगर दिल्ली मुंबई के रूट की करें तो 28 अक्टूबर को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की फर्स्ट क्लास टिकट का किराया 4751 रुपये है। वहीं इस दिन मेक माई ट्रिप के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट का किराया मात्र 4042 रुपये है। यानी ट्रेन के किराए से भी कम।

पिछले साल इस कारण से ज्यादा था किराया
ixigo ग्रुप के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था। इसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन था। हालांकि, इस साल कुछ राहत देखी है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 फीसदी की सालाना गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?