देहरादून, 12 सितम्बर। राजधानी देहरादून में यूनिवर्सिटी की महिला कर्मचारी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ देहरादून के क्लेमेंटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
दरअसल, दस सितंबर को यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने क्लेमेंटाउन थाने में शिकायत दी थी. अपनी शिकायत में अधिकारी ने बताया था कि उनकी यूनिवर्सिटी की महिला कर्मचारी का किसी व्यक्ति ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
पुलिस ने आरोपी को मुखबीर की सूचना पर अरेस्ट किया
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा पुलिस ने अपने मुखबीरों को भी एक्टिव किया. इसी बीच पुलिस को मुखबीर से वीडियो वायरल करने वाले आरोपी के देहरादून आने की सूचना मिली।
आरोपी ने महिला का फर्जी अश्लील वीडियो बनाया था
मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को अर्णव कुमार निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार को क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी पंकज धारीवाल के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अर्णव कुमार पुत्र मनोज कुमार बताया, जो हरिद्वार में ही एक कंपनी में काम करता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने किसी एप से पहले महिला का फर्जी अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया.