भुवनेश्वर, 11 अगस्त। आपने एटीएम से रुपये तो निकलते देखे होंगे, लेकिन क्या कभी एटीएम से अनाज निकलते देखा है? ओडिशा में राइस एटीएम से अब चावल निकलेंगे. दरअसल, खाद्य क्षेत्र में एक बड़े तकनीकी विकास से भारत को पहला ‘राइस एटीएम’ मिला है. ओडिशा सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने भुवनेश्वर के मंचेश्वर इलाके के एक गोदाम में गुरुवार को भारत का पहला राइस एटीएम लॉन्च किया है.
राशनकार्डधारक एक बार में 25 किलो चावल निकाल सकते हैं
राशन कार्ड धारक राइस एटीएम के जरिए एक बार में 25 किलो चावल निकाल सकते हैं. राशन कार्ड धारक जब राइसएटीएम की टच स्क्रीन डिस्प्ले पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करेंगे तो बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही राइसएटीएम से चावल निकल सकेंगे. खाद्य आपूर्ति मंत्री पात्रा ने कहा कि राशन रार्ड लाभार्थियों के लिए राइसएटीएम का परीक्षण किया गया और यह भारत का पहला राइस एटीएम है।
धोखेबाज डीलरों से मिलेगा छुटकारा
इससे लाभार्थियों को सही वजन में चावल मिल सकेंगे और राशन के लिए लंबी लाइन में भी नहीं लगना होगा. साथ ही किसी भी तरह की संभावित धोखाधड़ी से बचाव एवं धोखेबाज चावल डीलरों से भी छुटकारा मिल सकेगा. भुवनेश्वर में यह राइसएटीएम पायलट आधार पर लॉन्च हुआ है. इसे ओडिशा के सभी 30 जिलों में खोलने की योजना है. सफल होने पर इस मॉडल को संभावित रूप से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अन्य राज्यों में भी विस्तारित किया जा सकता है.
WFP से समझौतों में शामिल परियोजना
बता दें कि ओडिशा सरकार ने साल 2021 में विश्व खाद्ध कार्यक्रम (WFP) के साथ अनेक साझेदारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे. इनके तहत शुरू की जाने वाली कुछ परियोजनाओं में वितरण प्रणाली, धान की खरीदी, ग्रेन एटीएम, स्मार्ट मोबाइल स्टोरेज यूनिट शामिल हैं.