देहरादून में आज भारी बारिश को देखते हुए स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे

देहरादून, 25 जुलाई। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. यह दौर कल भी जारी रहेगा. जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. खासकर देहरादून जिले में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर कल यानी 26 जुलाई को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है.

दरअसल, उत्तराखंड मौसम विभाग ने 26 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज बौछार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बारिश होने पर संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन और नदी नाले के उफान पर आने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा जलभराव देखने को मिलता है. जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है. लिहाजा, सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.

देहरादून में आज स्कूल रहेंगे बंद
देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी ऑर्डर के मुताबिक, आपदा न्यूनीकरण के तहत देहरादून जिले के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में देहरादून जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र कल यानी 26 जुलाई को बंद रहेंगे.

आदेश का पालन न होने पर होगी कार्रवाई
वहीं, सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई करने को कहा गया है. बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के तमाम क्षेत्रों में बारिश हो रही है. साथ ही कई जगहों पर सड़कें बंद हो रही है तो भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?