श्रीनगर, 23 जुलाई। गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रों ने मंगलवार को बीए, बीएससी और बी.फार्मा के प्रथम, तृतीय और छठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में हो रही देरी के चलते विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। इस बीच छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच काफी नोकझोंक हुई। आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर परीक्षा कापियों को चेक करने में भी गड़बडी का आरोप लगाया।
छात्रों का कहना है कि यूजी और पीजी के अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को घोषित करने में विश्वविद्यालय प्रशाासन की ओर से देरी की जा रही है। इसके चलते छात्रों को अन्यत्र प्रवेश लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आर्यन संगठन के छात्र नेता नीरज पंचोली ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी कर रहा है।
फरवरी में हुई सेमेस्टर परीक्षा
फरवरी में हुई सेमेस्टर परीक्षा के बाद अभी तक भी बीए, बीएससी और बी. फार्मा के प्रथम, तृतीय और छठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित नही हुए हैं। कहा कि यूजी और पीजी अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित न होने से छात्रों को दिक्कतें हो रही है। छात्रसंघ सचिव आंचल राणा ने कहा कि परीक्षा परिणामों में देरी होने के कारण छात्र किसी अन्य जगह भी प्रवेश लेना चाहते हैं तो वह भी संभव नहीं है, क्योंकि छात्रों के पास रिजल्ट ही नही होगा तो वे प्रवेश नहीं ले पाएंगे। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया।
15 अगस्त तक सारे परिणाम घोषित होंगे
छात्रों ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक से चली लंबी वार्ता के बाद उन्होंने चार दिन के भीतर बी. फार्मा, बीटेक, बीएससी, बीए के परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही कहा कि छठवें अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम 15 अगस्त तक घोषित कर दिए जाएंगे। घेराव करने वालों में छात्रसंघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी, सहसचिव आदर्श चौधरी, आकाश रतूड़ी, साहिल करासी, केशव, अनमोल, महिपाल, जसवंत आदि मौजूद रहे।