यमकेश्वर, 15 जुलाई। यमकेश्वर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में सोमवार 15 जुलाई से हरेला पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा, नंदन सिंह नेगी सूबेदार मेजर, सतेन्द्र रावत ग्राम प्रधान बिथ्याणी, अनिल रावत मंडल अध्यक्ष एवं बीडीओ के निर्देशन में 150 पौधों का महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में बाहर से आए अतिथि एवं दूसरे विभागों के कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित थे जिसमें वृक्षारोपण एवं पेड़ों के महत्व पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा, सूबेदार मेजर नंदन सिंह नेगी एवं मंडल अध्यक्ष अनिल रावत ने महाविद्यालय के विकास हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव रखे। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचारों से अवगत कराते हुए महाविद्यालय को संपूर्ण सहयोग देने का वादा किया।
कार्यक्रम के अवसर पर डॉ राम सिंह सामन्त, डॉ विनय कुमार पांडेय, डॉ पूजा रानी, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ सुनील देवराडी, डॉक्टर कमलेश कुमार, सीमा देवी, सुनील रावत, मनोज बडोला, ग्राम प्रधान बिथ्याणी सतेन्द्र नेगी, अनिल रावत, सूबेदार मेजर नंदन सिंह नेगी एवं अन्य अतिथिगण एवं समस्त छात्र-छात्राएं (उदीक्षा,साक्षी, पिंकी, पूजा,श्वेता, खुशी, संतोषी आदि) उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीरज नौटियाल के द्वारा किया गया।