नई दिल्ली, 12 जुलाई। भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 57th (NCC Special Entry) कोर्स के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी हो चुका है। जिसके बाद इस स्पेशल एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में 9 अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।
पदों की डिटेल्स
इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन की यह भर्ती अविवाहित महिला और पुरुष एनसीसी (NCC-National Cadet Corps) उम्मीदवारों के लिए है। एनसीसी महिला और पुरुष के लिए कितनी वैकेंसी हैं और इसमें युद्ध हताहत वार्डों के लिए कितने पद आरक्षित हैं, इसकी जानकारी उम्मीदवार नीचे टेबल से देख सकते हैं। एनसीसी पुरुष 70, युद्ध हताहतों के लिए आरक्षित 7, एनसीसी महिला 6, युद्ध हताहतों के लिए आरक्षित 1।
योग्यता
एनसीसी स्पेशल एंट्री की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उनके पिछले सालों के रिजल्ट में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों ने कम से कम दो/तीन साल सीनियर डिवीजन विंग/एनसीसी की हुई हो। एनसीसी में अभ्यर्थियों के पास C सर्टिफिकेट में बी ग्रेड होना भी जरूरी है। इससे संबंधित अन्य डिटेल्स उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं- https://www.joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/FINAL_NOFTN_FOR_NCC_SPL_ENTRY_57.pdf
एज लिमिट
जिन उम्मीदवारों के पास NCC सर्टिफिकेट नहीं है, वो इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य नहीं है। युद्ध हताहतों के वार्डों के लिए इसमें अप्लाई हेतु एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। आवेदन करने के लिए एनसीसी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 19 और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं होना चाहिए।
ऐसे भरें फॉर्म
एनसीसी स्पेशल एंट्री में कैसे आवेदन करना है, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
उम्मीदवारों को सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद Officer Entry Application/Login में जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
Apply Online लिंक में जाकर फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
इंडियन आर्मी की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वबेसाइट विजिट कर सकते हैं।