ABVP ने किया दून विश्वविद्यालय में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

देहरादून, 9 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP महानगर देहरादून ने 76वें स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर दून विश्वविद्यालय में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्रों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कुसुम कंडवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओ को प्रोत्साहन के साथ साथ संस्कारित भी करती है, निरंतर दशको से समाज को जगाने का कार्य कर रही है । कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सुरेखा अग्रवाल ने विद्यार्थी परिषद द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए 1993 के सम्मान समारोह में मुझे भी सम्मानित किया गया जिससें मुझे प्रेरणा मिली अभाविप राष्ट्र पुननिर्माण में परिषद के योगदान को रेखांकित किया।

प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने विद्यार्थी परिषद की राष्ट्र पुननिर्माण की सात दशक की यात्रा का परिचय देते हुए कहा कि परिषद केवल एक संगठन नहीं वैचारिक आंदोलन है जो निरंतर राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करने वाले युवाओ का निर्माण करती है, और विविध आयामों से व्यक्तित्व विकास का कार्य करती है, ज्ञान, शील एवं एकता के मूलमंत्र से उद्दीप्त, युवाओं में राष्ट्रवाद की अलख प्रज्जवलित करने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस (राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) पर बधाई दी।

ज़िला संयोजक अर्जुन नेगी राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर एबीवीपी देहरादून के 65 इंटर कॉलेज के 275. छात्रों को 90% ऊपर से तथा विद्यालय के टॉप थ्री हाईस्कूल तथा इंटर छात्रों को दून विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया

हेरिटेज स्कूल देहरादून class 10th
1 वंश किरथ 96.4%2मानवी बंसल 96%
विल फिल्ड स्कूल देहरादून
1 जजा अहमद 93. 4%2आयुष सेमवाल 94.4%3राज मौर्य 95%
GIC भगद्वारीखाल देहरादून
1 अंकित नौटियाल 91% विल फिल्ड स्कूल कक्षा 12th1 वंश सिनोरा 94.2%2 दीविशा 95.4%3 रिया 93.4
मानव भारती स्कूल से
1स्नेहा 94.2 2 सुनिधि सेमवाल 94% 3 नंदनी गुप्ता 91%
GIC लखिबाग़
सुमन निशाद 91.2%फील फाल्ट स्कूल अदिति नेगी 91.6 कंचन 90.6 आयुष बिष्ट 95% आयुष मामगाई 92% पियूष 96%
CNI बालिका इंटर कॉलेज देहरादून
सिमरन कौर 94.6%
MkP इंटर कॉलेज देहरादून
साहिल परवीन 91%
के ब्रिज स्कूल देहरादून
सचिन अमरुतकर 94% आदित्य त्यागी 92% राहुल 90%
Sgrr बाम्बेबाग, SVM धर्मपुर, नारी शिल्प, गांधी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी, GIC सौडा सैरोली, मानव भारती, GIC भगद्वारिख़ाल, आदि 35 विद्यालयों 140 विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में महिला आयोग अध्यक्ष डॉ कुशम कंडवाल, दून विश्विधालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, ज़िला प्रमुख डॉ. दिनेश जैसाली, पूर्व राज्यमंत्री राज कुमार प्रोहित, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, प्रांत मीडिया संयोजक यशवंत पाँवर, प्रांत खेलों भारत संयोजक सुमित कुमार, प्रांत जनजातीय प्रमुख सागर तोमर, दिव्यांशु नेगी, शालिनी बिष्ट, अक्षि मल्ल, चंदन नेगी नितिन चौहान, ऋषभ मल्होत्रा, नवदीप राणा, गोविंद रावत, बलवीर कुंवर, काजल पयाल, आकाश, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?