डीआरडीओ में JRF की वैकेंसी, 19 और 20 जून को सीधे इंटरव्यू देकर मिल जाएगी नौकरी

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा डीआरडीओ में जॉब पा सकते हैं। हाल ही में रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (DRDO) ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। ऐसे में इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जून 2024 है। इसके बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी।

पदों की संख्या
डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की इस भर्ती के जरिए जूनियर रिसर्च फेलो के कुल 12 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एमई/एम.टेक फर्स्ट डिवीजन के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा अन्य योग्यताएं उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है। चयनित उम्मीदवारों को 37,000 रुपये + HRA प्रति माह बतौर स्टायपेड दिया जाएगा।

बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन
डीआरडीओ की इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। जूनियर रिसर्च फेलो के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। इसके लिए संगठन में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी 19 और 20 जून को डीआरडीओ चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में सुबह 8.30 से 10.00 बजे तक इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं।

इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी अपनी एजुकेशन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज जरूर लेकर जाएं। सेलेक्ट होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?