दिल्ली यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, सिंगल गर्ल चाइल्ड को मिलेगा रिजर्वेशन, एडमिशन की दौड़ शुरू

नई दिल्ली, 28 मई। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मंगलवार 28 मई को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीयू के डीन एडमिशन हनीत गांधी ने कहा कि नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होने की संभावना है. इस साल यूनिवर्सिटी ने अपनी माता-पिता की इलौती संतान बेटियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. यूनिवर्सिटी सिंगल गर्ल चाइल्ड को एडमिशन में आरक्षण देगी. यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सभी कोर्स में एक-एक सीटें सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए रिजर्व होंगी. यह नियम यूनिवर्सिटी ने सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत बनाया है.

कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) एडमिशन पोर्टल लॉन्च करते हुए गांधी ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहला चरण रजिस्ट्रेशन और दूसरा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के नतीजे घोषित होने के बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया. CSAS पोर्टल करीब एक महीने तक खुला रहेगा.

मेरिट के आधार पर होगा एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिंगल गर्ल चाइल्ड को रिजर्व कैटेगरी में एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी के इस फैसले का महिला संगठनों ने स्वागत किया है.

71000 सीटों पर होगा एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पिछले साल की तरह सभी कोर्स में एडमिशन सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर होगा. 69 कॉलेजों के 79 स्नातक कोर्स और 182 कॉम्बिनेशन के लिए लगलग 71000 सीटें हैं. सीयूईटी यूजी 2023 में सबसे अधिक मांग वाले कोर्स बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम थे. जिनमें एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए रुचि दिखाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?