अलीगढ़, 25 मई। AMU में 11वीं क्लास की प्रवेश परीक्षा से इंडो – इस्लामिक पाठ्यक्रम (syllabus) हटाए जाने के विरोध में शनिवार को फिर प्रदर्शन किया. एएमयू छात्रों ने यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर प्रशासन ब्लॉक तक पैदल मार्च किया, इस दौरान एएमयू गेट छात्रों और प्रॉक्टर टीम के बीच बहस भी हुई. छात्रों का कहना था कि, हम कंट्रोलर से जानने आए हैं कि, प्रवेश परीक्षा में से जो इस्लामी हिस्सा हटाया गया है, उसको कब वापस लिया जाएगा और उसमें क्या चल रहा है.
एएमयू के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट हमज़ा सुफ़ियान ने कहा कि, शनिवार को स्टूडेंट रजिस्टर के ऑफिस तक आए थे. जो इंडो इस्लामिक पाठ हटा दिया गया है, उसके सिलसिले में पहले भी गए थे और आज भी आए थे. छात्रों का कहना है कि जो पहले मेमोरेंडम दिया था उसको काफी वक्त गुजर गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इस मामले में एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि, 11वीं क्लास का एडमिशन टेस्ट होता है उसमें सिलेबस बदल गया है, हालांकि वह इसका नाम और कुछ ले रहे हैं. लेकिन हकीकत है कि, उस सिलेबस में कुछ बदलाव हुआ था. उसी को लेकर कुछ स्टूडेंटों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने अपनी बात को रखा.
वीसी मैडम का कहना है कि, जिस प्रक्रिया के थ्रू पहले हुआ था उस प्रक्रिया पर इसको लेकर जाएंगे और साथ में यह भी कहा इसको एकेडमी काउंसिल लेकर जाएंगे. इसमें एकेडमी काउंसिल जो भी फैसला करेगी, उसके हिसाब से आगे चीज होगी, यह बात है छात्रों को बता दी है और इस पर काम भी हो रहा है