यमकेश्वर, 11 मई। यमकेश्वर ब्लाक के पौड़ी गढ़वाल में स्थित राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी में अब प्राचार्य का कार्यभार प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा संभालेंगे। इससे पहले प्रोफेसर शर्मा राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव नई टिहरी में तैनात थे|
प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा इससे पहले फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लंबगांव में तैनात रहे। प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने स्टाफ परिचय मीटिंग में बताया कि उनका लक्ष्य महाविद्यालय के विकास के लिए एक योजना बनाकर उसको मंजिल तक पहुंचाना होगा और महाविद्यालय को नैक (NAAC) के लिए प्रयास करने होंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए स्किल डेवलपमेंट और अन्य रोजगारपरक विषयों को महाविद्यालय में लाया जायेगा।
अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रोफेसर शर्मा की गिनती प्रख्यात भौतिकविद और शिक्षाविद के रूप में मानी जाती है। उनके मार्गदर्शन में संस्थान को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।